‘जवान’ की कमाई 5 करोड़ पर आई
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। फिल्म हफ्ते में एंट्री कर ली है। जिसका असर अब फिल्म की कमाई पर भी पड़ रहा है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जवान ने 20वें दिन, 26 सितंबर को 5 करोड़ का अच्छा कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 571 करोड़ हो गया है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन एक हजार करोड़ के पार पहुंच गया है।
विक्की कौशल, मानुषी छिल्लर और मनोज पाहवा के लीड रोल वाली ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ 22 सितंबर को रिलीज हुई है। विजय कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म अपने पहले वीकएंड पर 5 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद सोमवार को फिल्म ने 75 लाख का कलेक्शन किया है। मंगलवार को फिल्म ने अच्छी वापसी करते हुए 1.03 करोड़ कमाए हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 6.88 करोड़ है।