खेलफीचर्ड

US ओपन; मेदवेदेव-रुबलेव गर्मी से परेशान, 2 बार मैच रुका

US ओपन में बुधवार को रूसी खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने हमवतन एंड्री रुबलेव को 6-4, 6-3, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। दोनों खिलाड़ी गर्मी की वजह से कोर्ट पर परेशान दिखे। 33 डिग्री तापमान के बीच 2 घंटे 45 मिनट तक मैच खेला गया।

मेदवेदेव को सांस लेने में भी दिक्कत हुई। उन्होंने दो बार मेडिकल टाइम आउट लिया, जिसकी वजह से मैच रूका। वहीं तीसरे सेट के दौरान मेदवेदेव ने कैमरे में आकर कहा, ‘आप किसी एक खिलाड़ी को यहां मरते हुए देखेंगे।’

आयोजकों ने नहीं बंद की छत
दरअसल मेदवेदेव और एंड्री रुबलेव के बीच क्वार्टर फाइनल का मैच बुधवार को आर्थर ऐश स्टेडियम में दोपहर 1.45 बजे शुरू हुआ। उस समय तापमान 33 डिग्री था। गर्मी के साथ ही उमस थी। आयोजकों के पास छत बंद कर एयर कंडीशनिंग चालू करने का विकल्प था।
आयोजकों ने छत को बंद नहीं किया और गर्मी और उमस के बीच मैच करवाए। बरसात के दिनों में छत को बंद कर मैच होते हैं। गर्मी इतनी ज्यादा थी कि दोनों खिलाड़ी चेंज ओवर के दौरान चेहरे पर पानी डालते रहे। वहीं बीच-बीच में पंखे की हवा भी दी गई। दोनों खिलाड़ी काफी थके हुए नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *