रिलायंस ने एड-ए-मम्मा में 51% हिस्सेदारी खरीदी
आज यानी गुरुवार 7 सितंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 385 अंक की तेजी के साथ 66,265 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 116 अंक की तेजी है, यह 19,720 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स पर फार्मा, FMCG, मेटल और हेल्थकेयर लाल निशान में रहे। जबकि बैंक, फाइनेंशियल, IT, ऑटो, मेटल सहित सभी इंडेक्स हरे निशान में रहे।
रुपया अब तक के निचले स्तर पर बंद
गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे कमजोर होकर 83.21 पर बंद हुआ। यह रुपया का अब तक का सबसे कमजोर क्लोजिंग है। बुधवार को ये 83.14 रुपये पर बंद हुआ था।