बारिश के बीच कोलंबो में एशिया कप क्यों:श्रीलंका बोर्ड बोला- ये फैसला हमने नहीं लिया था
एशिया कप में सोमवार को भारत के लगातार दूसरे मैच में बारिश ने खलल डाला। पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच बेनतीजा रहा, जबकि दूसरे मैच की दूसरी पारी को 50 से घटाकर 23 ओवर का करना पड़ा। नेपाल को हराकर भारत तो सुपर-4 स्टेज में पहुंच गया, लेकिन श्रीलंका में बारिश के बीच हो रहे एशिया कप ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के मैनेजमेंट की पोल खोल दी है।
सुपर-4 स्टेज के 6 में से 5 मैच कोलंबो में खेले जाने हैं, लेकिन शहर में बाढ़ जैसे हालात हैं और अगले 10 दिनों तक शहर में भारी बारिश की चेतावनी है। मुकाबलों को हम्बनटोटा शिफ्ट किए जाने की खबरें आ रही थीं लेकिन फिलहाल ACC और PCB में इस बात पर सहमति नहीं बन पाई है।
बड़ा सवाल यह है कि अगर पहले से पता था कि सितंबर महीने में दूसरे सप्ताह के बाद श्रीलंका में बारिश बहुत होती है तो फिर वहां एशिया कप कराया ही क्यों जा रहा है? भास्कर ने ये सवाल जब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से पूछा तो बोर्ड अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘श्रीलंका में एशिया कप कराने का फैसला हमने नहीं लिया। ये फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) का है, आपको उनसे ही सवाल पूछना चाहिए।’ यानी बोर्ड ने साफ तौर पर ACC को इस मिस-मैनेजमेंट के पीछे जिम्मेदार बताया है।