फीचर्डव्यापार

नजारा टेक्नोलॉजी में ₹100 करोड़ इन्वेस्ट करेंगे निखिल कामत

मोबाईल गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक्नोलॉजी के शेयर में आज सोमवार को (4 सितंबर) 10% की तेजी देखने को मिली। नजारा टेक का शेयर 77.45 रुपए यानी 10.20% की तेजी के साथ 837 रुपए पर बंद हुआ। दरअसल, नजारा टेक में ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत 100 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करेंगे।

नजारा टेक्नोलॉजी के शेयर ने 52-वीक हाई बनाया
नजारा टेक्नोलॉजी ने इस बात की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही नजारा के शेयर में यह तेजी आई है। वहीं कारोबार के दौरान नजारा टेक्नोलॉजी के शेयर ने 12% की तेजी के साथ 854 रुपए का अपना नया 52-वीक हाई बनाया था। पिछले 5 दिन में इस शेयर ने 16.22%, 1 महीने में 22.29% और 6 महीने में 58.45% का रिटर्न दिया है।

कामत का नजारा में यह इन्वेस्टमेंट प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए होगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निखिल कामत का नजारा में यह इन्वेस्टमेंट प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए होगा। कामत एसोसिएट्स एंड एनके-स्क्वॉयर्ड को 100 करोड़ रुपए के 1.4 मिलियन यानी 14 लाख इक्विटी शेयर्स शेयर जारी करने के लिए नजारा के बोर्ड ने मंजूरी भी दे दी है। ये इक्विटी शेयर्स जारी होने की तारीख से 6 महीने के पीरियड के लिए लॉक रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *