यामी ने अक्षय की वजह से OMG-2 में काम किया
यामी गौतम अक्षय कुमार की वजह से OMG-2 के साथ जुड़ी थीं। यह खुलासा खुद यामी ने किया है। यामी ने कहा कि दूसरे वाले लॉकडाउन के दौरान अक्षय कुमार ने उनसे संपर्क किया था। उन्होंने डायरेक्टर से बात भी कराई थी।
यामी ने कहा कि अक्षय खुद काफी ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रहे थे। बता दें कि अक्षय फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म के एक अन्य एक्टर पंकज त्रिपाठी को भी उन्होंने ही कास्ट किया था। अक्षय ने उन्हें भी जूम कॉल के जरिए फिल्म की कहानी सुनाई थी।
अक्षय ने यामी से कहा- यह मेरे करियर की बेस्ट स्क्रिप्ट है
यामी गौतम ने बताया कि उन्हें फिल्म कैसे मिली। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा- दूसरे वाले लॉकडाउन की बात है। अक्षय सर ने मुझे फोन किया।