गदर-2 की टोटल कमाई ₹426 करोड़ तक पहुंची
गदर-2 ने शुक्रवार को 7.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म का टोटल कलेक्शन 426.20 करोड़ हो गया है। शनिवार और रविवार को कमाई बढ़ सकती है।
फिल्म अब तीसरे वीक मे भी सफलता पूर्वक रन कर रही है। हालांकि शुक्रवार को आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल -2 रिलीज हुई है। इससे गदर-2 की कमाई में हल्की कमी देखी जा सकती है।
ड्रीम गर्ल- 2 ने भी अच्छी ओपनिंग ली है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 10.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
बॉलीवुड फिल्मों ने फिर पकड़ी कमाई की रफ्तार
ऐसा लगता है कि बॉलीवुड फिर से रिवाइव कर गया है। पिछला तीन साल हिंदी फिल्मों के लिए बेहतर नहीं रहा है। फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के लिए तरस रही थीं। हालांकि इस साल टेबल टर्न हो गया है।