जंग में टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन इस्तेमाल नहीं करेगा रूस
रूस-यूक्रेन जंग पिछले 70 दिनों से जारी है। रूस के सैनिक यूक्रेनी शहरों में मिसाइलें दाग रहे हैं। हाल ही में रूस ने न्यूक्लियर मिसाइलें दागने का अभ्यास किया। जिससे यूक्रेन में परमाणु हमले का खतरा बढ़ गया। इसी बीच अब रूस का कहना है कि उसकी सेना यूक्रेन पर परमाणु हथियारों से हमले नहीं करेगी।
रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एलेक्सी जैतसेव ने कहा कि रूस जंग के दौरान यूक्रेन में टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन का इस्तेमाल नहीं करेगा। इधर, 8 मई को G7 नेता यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेसेंस्की के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे।
पुतिन की गर्लफ्रेंड पर बैन लगाने की तैयारी में EU
रूस पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत पश्चिमी देशों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के नजदीकी लोगों पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। इसी क्रम में यूरोपियन यूनियन पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड अलीना काबेवा और रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख पैट्रिआर्क किरिल पर बैन की तैयारी कर रहा है। किरिल ने यूक्रेन में युद्ध के लिए पुतिन को आशीर्वाद दिया था।
जॉर्ज बुश ने जेलेंस्की को बताया आज का चर्चिल
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से वर्चुअली बात की। इसके अलावा बुश ने सोशल मीडिया पोस्ट में जेलेंस्की की तारीफ करते हुए उन्हें आज का विंस्टन चर्चिल बताया है। बुश ने लिखा- जेलेंस्की की लीडरशिप और आजादी के लिए उनकी प्रतिबद्धता तारीफ के काबिल है।