रूस बोला- प्रिगोजिन की हत्या के आरोप सफेद झूठ
रूस में पुतिन के बागी वैगनर चीफ की 23 अगस्त को हुई मौत अब तक एक गुत्थी बनी हुई है। मॉस्को के पास उनका प्लेन कैसे क्रैश हुआ, ये पहेली सुलझाने के लिए विमान के रिकॉर्डर्स की जांच की जाएगी। घटनास्थल से जांच अधिकारियों को 10 शव और फ्लाइट रिकॉर्डर्स बरामद हुए हैं। जांच अधिकारियों ने बताया कि मॉलिक्यूलर-जेनेटिक टेस्ट के जरिए शवों की पहचान की जाएगी।
दूसरी तरफ, पश्चिमी देशों की तरफ से आशंका जताई जा रही है कि प्रिगोजिन की मौत एक हादसा नहीं, साजिश हो सकती है। इस पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा- ये सफेद झूठ है। अल जजीरा के मुताबिक, रूस ने प्रिगोजिन की मौत की पुष्टि करने इनकार कर दिया है। पेस्कोव ने कहा- जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।