अगले हफ्ते ओपन होंगे 2 IPO:एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज और विष्णु प्रकाश में निवेश का मौका
अगले हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ओपन होंगे। इसमें एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड और विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड शामिल हैं। एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज स्टेनलेस स्टील के फ्लेक्सिबल होज बनाने वाली कंपनी है। वहीं, विष्णु प्रकाश इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनी है। आइए इन दोनों IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड इस IPO के जरिए 351 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस इश्यू के लिए कंपनी ने 102-108 रुपए प्राइस बैंड तय किया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 22 अगस्त से 24 अगस्त तक अप्लाई कर सकेंगे।
इसमें रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 130 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि वह IPO के अपर प्राइज बैंड 108 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं, तो उनको 14,040 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।