इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति साफ नहीं
झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा नीत गठबंधन अपने उम्मीदवारों को लेकर स्थिति स्पष्ट कर चुका है। भाजपा ने 14 लोकसभा सीटों में से अपने हिस्से की 13 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। भाजपा की सहयोगी आजसू पार्टी को मिली गिरिडीह सीट पर उम्मीदवार की घोषणा अभी शेष है। उधर इंडिया गठबंधन अभी तक सीटों के बंटवारे का पेंच तक नहीं सुलझा पाया है। कांग्रेस ने लंबी माथापच्ची के बाद तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। झामुमो और अन्य सहयोगी दलों ने किसी भी प्रत्याशी के नाम घोषित नहीं किए हैं। इससे चुनाव प्रचार में एनडीए को बढ़त दिखाई दे रही है। दरअसल, इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का पेंच नहीं सुलझ पाने से नेताओं और कार्यकर्ताओं में असमंजस का माहौल है।
किस दल को कितनी और कौन सी सीट मिलेगी, यह तय होना बाकी है। झामुमो और कांग्रेस के बीच ही यह तय नहीं हो पा रहा है कि दोनों दल कितनी सीटों पर लड़ेंगे। ऐसे में दूसरे दलों की बात कौन करे। राजद ने तो सीट बंटवारे के पहले ही पलामू और चतरा से अपने उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए। इससे इंडिया गठबंधन में तालमेल का अभाव साफ दिखाई दे रहा है।