मेहुली घोष ने दिलाया ओलिंपिक कोटा:वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीता
राइफल शूटर मेहुली घोष ने वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में भारत को पेरिस ओलिंपिक का दसवां कोटा दिला दिया है। मेहुली ने बाकू में चल रही इस प्रतियोगिता के 10 मीटर विमेंस राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
22 साल की मेहुली शनिवार को चैंपियनशिप में भारत को दूसरा गोल्ड दिलाने वाली भारतीय महिला टीम का हिस्सा भी रहीं। इस ब्रॉन्ज के साथ चैंपियनशिप की मेडल टैली में भारत की मेडल संख्या चार हो गई है। भारतीय शूटर अब तक दो गोल्ड और दो ब्रॉन्ज हासिल कर चुके हैं।
एक दिन में जीते दो मेडल
मेहुली ने चैंपियनशिप के 5वें दिन डबल मेडल जीते। वे 10 मीटर एयर राइफल की विमेंस में ब्रॉन्ज जीतने के साथ विमेंस टीम इवेंट के गोल्ड मेडलिस्ट टीम का हिस्सा भी रहीं।
10 मीटर विमेंस कैटेगरी के इंडिविजुअल फाइनल में मेहुली ने 229.8 पॉइंट्स हासिल किए। चीन की शूटर जियाऊ हांन (251.4) ने गोल्ड और जिलिन वांग (250.2) ने सिल्वर मेडल जीते हैं। इस इवेंट में एक अन्य भारतीय शूटर तिलोत्तमा सेन चौथे नंबर पर रहीं। 15 साल की तिलोत्तमा ने 208.4 पॉइंट्स स्कोर किया।