मुख्यमंत्री का एक ट्वीट और खत्म हो गई जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जूनियर डाक्टरों की स्टाइपेंड बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्वीट के माध्यम से दी है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि हमने जूनियर डॉक्टर्स की स्टाइपेंड में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने जूनियर डॉक्टरों की स्टाइपेंड में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है। जिसके अनुसार पीजी प्रथम वर्ष के लिए 53 हजार 550 रुपए से बढ़ाकर 67 हजार 500 रुपए प्रति माह करने का निर्णय लिया है। इसी तरह पीजी द्वितीय वर्ष के लिए 56 हजार 700 रुपए से बढ़ाकर 71 हजार 450 रुपए प्रति माह तथा पीजी तृतीय वर्ष के लिए 59 हजार 200 रुपए से बढ़ाकर 74 हजार 600 रुपए प्रति माह करने का निर्णय लिया है।