सुपर डांसर्स के मेकर्स, जज और चैनल पर लीगल एक्शन
NCPCR (नेशनल कमीशन फाॅर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स) ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स को लेटर लिखा है। इस वीडियो में शो के जजेस शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता कपूर एक छोटे बच्चे से अश्लील सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।
आयोग ने चैनल से इस वीडियो को हटाकर अगले 7 दिन में एक्शन टेकन रिपोर्ट सबमिट करने के लिए कहा है। यह वीडियो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर टेलीकास्ट होने वाले बच्चों के डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 के एक एपिसोड का है।
4 साल बाद NCPCR ने लिया एक्शन
यह एपिसोड चार साल पहले 2019 में टेलीकास्ट हुए सुपर डांसर चैप्टर 3 का है। शो के एक एपिसोड में तीनों जजेस नेशनल चैनल पर एक बच्चे से उसके पैरेंट्स के अंडरगारमेंट्स पर बात की थी।