जियो फाइनेंशियल के साथ ब्लैकरॉक ने किया करार
नई दिल्ली: साल 2018 में भारत से बाहर निकलने के बाद अमेरिका की दिग्गज एसेज मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक फिर से भारत में एंट्री कर रही है। इस साल उसका सहारा रिलायंस बनी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की फाइनेंशियल सर्विस इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और अमेरिका की एसेज मैनेटमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के बीच करार हुआ है। दोनों ने एक ज्वाइंट वेंचर स्थापित करने के लिए समझौता किया है। आपको बता दें कि हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सब्सिडयरी रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल कर दिया। कंपनी ने अपने इस कारोबार को अलग कर दिया।