टाइपिंग एरर के चलते US के सेंसेटिव मेल माली पहुंचे
अमेरिका की सेना से जुड़े लाखों सेंसेटिव ईमेल गलती से माली को भेज दिए गए हैं। यह सब एक छोटी सी टाइपिंग एरर के कारण हुआ है। माली एक पश्चिम अफ्रीकी देश है जो रूस का सहयोगी है।
फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, लीक हुए मेल में राजनयिक दस्तावेज, टैक्स रिटर्न, पासवर्ड और टॉप ऑफिसर्स की यात्रा से जुड़ी डिटेल भेजी गई थी।
किस टाइपिंग मिस्टेक की वजह से मेल माली पहुंच गए?
यह सब कुछ एक छोटी सी गलती के चलते हुआ। दरअसल अमेरिकी सेना “.MIL” डोमेन का उपयोग करती है। मेल भेजते समय I लेटर मिस हो गया और सभी जानकारी माली के डोमेन “.ML” पर पहुंच गई।