पॉलिटिक्स से जुड़ने पर अभिषेक बच्चन ने किया रिएक्ट:बोले- मुझे पॉलिटिक्स में कोई दिलचस्पी नहीं है
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में उनके पॉलिटिक्स ज्वाइन करने की खबर पर रिएक्ट किया है। पिछले कुछ दिनों से अभिषेक बच्चन के पॉलिटिक्स ज्वाइन करने की खबरें आ रही थीं।
इन रिपोर्ट्स को गलत बताते हुए एक्टर ने कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अभिषेक बच्चन ने ये भी कहा कि उन्हें पॉलिटिक्स से जुड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वो ताउम्र सिर्फ एक्टर के तौर पर अपनी पहचान कायम रखना चाहते हैं।
राज्य सभा सांसद हैं जया बच्चन
अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन 2004 से राज्य सभा सांसद रही हैं। 2018 में लगातार चौथी बार उन्हें समाजवादी पार्टी की ओर से राज्य सभा सांसद के तौर पर चुना गया।
वहीं, अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन अब तक पॉलिटिक्स से दूर रहे हैं। सालों पहले उन्होंने पॉलिटिक्स को कचरे का गड्ढा कहा था।