पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले एकमात्र टेस्ट गेंदबाज बने अश्विन
रोसू: रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने साल 2011 में खेले गए अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शिवनारायण चंद्रपॉल को आउट किया था। अब 12 साल बाद अपने 93वें टेस्ट में शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेगनारायण चंद्रपॉल का शिकार किया है। 36 साल के ऑफ स्पिनर अश्विन ने 27 वर्षीय तेगनारायण चंद्रपॉल (12) को क्लीन बोल्ड करते हुए पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बोल्ड मारने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं।
महान बल्लेबाज थे शिवनारायण चंद्रपॉल
भारतीय मूल के शिवनारायण चंद्रपॉल का परिवार कई दशक पहले बतौर बंधुआ मजदूर वेस्टइंडीज गया था। अब वहीं के होकर रह गए।