फीचर्डमनोरंजन

6 महीने में आएंगी 17 बड़ी फिल्में:बॉक्स ऑफिस पर 2500 करोड़ की कमाई की उम्मीद

बॉलीवुड के लिए अगले 6 महीने उम्मीदों से भरे हैं। क्रिसमस तक 17 बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, जिनसे एक्सपर्ट 2500 करोड़ के बिजनेस का अनुमान लगा रहे हैं। इस दौरान लगभग सभी बड़े सितारों की फिल्में हैं। जुलाई में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज से शुरू हो रहा ये सिलसिला 22 दिसंबर को राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ तक जारी रहेगा।

इस दौरान होंगे दो बड़े क्लैश
बॉलीवुड में इस दौरान दो बड़े क्लैश होंगे। एक 11 अगस्त को और दूसरा 1 दिसंबर को होता नजर आ रहा है। जहां 11 अगस्त को सन्नी देओल की ‘गदर-2’ और अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड -2’ टकराएंगी। वहीं 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ और मल्टीस्टारर ‘फुकरे 3’ का क्लैश होगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो ये छह महीने बॉलीवुड के लिए बड़ी रिकवरी वाले हो सकते हैं। थिएटर्स में दर्शक आ रहे हैं।

अब तक सिर्फ 7 फिल्में 100 करोड़ क्लब में
2023 के छह महीने बीत चुके हैं। इन बीते छह महीनों में थिएटर्स में बॉलीवुड की करीबन 15 फिल्में रिलीज हुईं जिसमें से केवल 7 फिल्मों ने ही 100 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। जहां ‘आदिपुरुष’ जैसी बड़ी फिल्में असफल रहीं तो वहीं ‘द केरला स्टोरी’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपने कलेक्शन और परफॉर्मेंस से सभी को चौंकाया। ‘पठान’ ने उम्मीदों से ऊपर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। ‘द केरला स्टोरी’ की सफलता काफी बड़ी रही। ‘तू झूठी मैं मक्कार’, ‘जरा हटके जरा बचके’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *