पूर्व रॉ चीफ बोले- कश्मीर में अलगाववाद खत्म:घाटी में चुनी हुई सरकार जरूरी
रॉ के पूर्व चीफ अमरजीत सिंह दुलत ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की तरह अलगाववाद भी खत्म हो चुका है।
घाटी में शांति के लिए केंद्र सरकार को यहां के राजनीतिक दलों से बातचीत कर जल्द से जल्द चुनाव करवाने चाहिए।
कश्मीर में जितनी जल्दी चुनी हुई सरकार बने, उतना अच्छा है। यह दिल्ली के लिए बफर यानी सिक्योरिटी कवर का काम करता है।
दुलत जब रॉ से रिटायर हुए तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें कश्मीर मामलों का सलाहकार नियुक्त किया था। वह जनवरी 2001 से मई 2004 तक इस पद पर रहे।
दुलत ने पाकिस्तान से बातचीत की भी वकालत की। उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI से कहा- इस्लामाबाद हमसे संबंध सुधारने का रास्ता तलाश रहा है। भारत को भी जवाब देना चाहिए।