चुनाव के लिए मोर्चेबंदी में जुटी कांग्रेस,बाबा ने पार्टी छोड़ने की चर्चाओं को बताया अफवाह
रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस इसकी तैयारियों में लग गई है। बुधवार को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के निवास पर पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल हुए। बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। साथ ही, पार्टी नेताओं ने ऑपरेशन लोटस को लेकर बीजेपी पर जमकर प्रहार किए।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि बैठक में संभागीय सम्मेलन पूरा होने पर चर्चा हुई। आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी का रूट मैप किस तरह का हो, किस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, इसको लेकर विचार-विमर्श किया गया। अभी बूथ कमेटी का ट्रेनिंग प्रोग्राम होना है। इसके साथ इसी महीने में बूथ चलो अभियान भी आयोजित होगा, जिसमें सभी वरिष्ठ नेता बूथों में जाएंगे। 2023 केअंत में होने वाले चुनावों में पार्टी की रणनीति क्या हो, इस पर मंथन किया गया।