BSNL की 4G-5G सर्विस शुरू होगी:सरकार ने रिवाइवल के लिए ₹89 हजार करोड़ दिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानी बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में किसानों को राहत देते हुए खरीफ फसलों न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की है। इसके अलावा सरकार ने BSNL के लिए 4G और 5G स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है। केंद्र ने कंपनी के रिवाइवल के लिए 89,047 करोड़ रुपए पैकेज देने का ऐलान भी किया है।
मूंग दाल का समर्थन मूल्य 10.4% बढ़ा
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4%, मूंगफली पर 9%, सेसमम पर 10.3%, धान पर 7%, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7% की वृद्धि की गई है।