फीचर्डविदेश

सिंगापुर में 24 देशों के इंटेलिजेंस चीफ्स की सीक्रेट मीटिंग

सिंगापुर में पिछले हफ्ते 24 से ज्यादा देशों के इंटेलिजेंस चीफ की सीक्रेट मीटिंग हुई। दुनिया के तमाम ताकतवर देशों के खुफिया प्रमुख शामिल हुए। इनमें भारत, अमेरिका और चीन भी शामिल हैं।

इंटेलिजेंस चीफ्स का एक प्लेटफॉर्म पर एक साथ मौजूद रहना बड़ी बात नहीं है। लेकिन, इसमें जो खास है, वो हैरान करता है। दरअसल, यह मीटिंग कई साल से होती आ रही है। लेकिन, इसकी खबर कभी मीडिया को नहीं लगी। ये पहली बार हुआ कि इसकी जानकारी दुनिया को मिली। हालांकि, एजेंडा और बाकी चीजें अब भी किसी को नहीं मालूम।

शंग्रीला डायलॉग

  • सिंगापुर में 2022 से शंग्रीला डायलॉग एंड सिक्योरिटी मीटिंग होती है। पिछले हफ्ते यह मीटिंग हुई और इसके फौरन बाद इंटेलिजेंस चीफ्स की मीटिंग हुई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने पांच चश्मदीदों के हवाले से यह जानकारी दी।
  • न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक-इस तरह की मीटिंग्स सिंगापुर गवर्नमेंट ऑर्गनाइज करती है। इसके लिए जगह भी सीक्रेट रखी जाती है। यह पहली बार है कि खुफिया प्रमुखों की इस मीटिंग की जानकारी सामने आई है।
  • अमेरिका की तरफ से डायरेक्टर ऑफ इंटेलिजेंस एवरिल हेन्स शिरकत के लिए पहुंचीं। वैसे तो अमेरिका और चीन के बीच कई मुद्दों पर जबरदस्त तनाव चल रहा है, लेकिन चीन के इंटेलिजेंस चीफ यहां मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *