‘जी करदा’ पर जबरदस्त डांस करते नजर आए एक्टर
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का 25 फरवरी को 42वां बर्थडे था। इस मौके पर शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने एक वीडियो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया। इस लेट पोस्ट में शाहिद ‘जी करदा’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।
इस साल तुम वही करो जो जी करदा हो- मीरा
मीरा राजपूत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हमेशा जीवन भर नाचते रहो और मुस्कुराते रहो। इस साल तुम वही करो जो जी करदा हो।’ शाहिद के इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘मीरा आप कितने लकी हो, जो आपको शाहिद का लाइव परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है।’ वहीं कुछ का कहना है कि शाहिद शादी के बाद सिर्फ मीरा के लिए डांस करते हैं।