फ्रेंच ओपन…बॉल-गर्ल के सिर पर लगी बॉल:हिट करने वाली काटो और सुत्जियादी की जोड़ी डिसक्वालिफाई
जापान की युगल खिलाड़ी मियू काटो और उनकी इंडोनेशियाई जोड़ीदार एल्डिला सुत्जियादी को रविवार को फ्रेंच ओपन में डिसक्वालीफाई कर दिया गया। यह वाकया तब हुआ जब काटो ने गलती से गेंद बॉल गर्ल की तरफ मार दिया और यह उसके सिर पर जा लगी। बॉल सिर पर लगने के बाद बॉल गर्ल कोर्ट में ही फूट-फूटकर रोने लगी।
बॉल लगने के बाद विपक्षी टीम की मैरी बोजकोवा और स्पेन की सारा सोरिबेस टोर्मो ने रेफरी से शिकायत की। इसके बाद रेफरी ने काटो-सुत्जियादी की जोड़ी को डिसक्वालिफाई करने का फैसला किया।
इसके बाद चेक गणराज्य की बोजकोवा और स्पेन की टोर्मो की जोड़ी को मैच का विजेता घोषित कर दिया गया। मैच के बाद बोजकोवा ने कहा, ‘मैंने बॉल गर्ल को गेंद लगते हुए नहीं देखा, लेकिन वह करीब 15 मिनट तक रोती रही।’