शुभमन गिल को 129 रन की पारी में 3 जीवनदान मिले, रोहित ने दी बधाई
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे क्वालिफायर में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराया। मैच में शुभमन गिल ने 49 बॉल में शतक जमाया और टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली।
गिल के सेंचुरी लगाते ही रोहित शर्मा उन्हें बधाई देने आए। वहीं, ईशान किशन प्लेइंग इलेवन में थे, लेकिन कन्कशन की वजह से बाहर हो गए। उनकी जगह विष्णु विनोद ने ली। नेहल इम्पैक्ट प्लेयर बन कर आए और इसी तरह मुंबई ने एक ही मैच में 13 खिलाड़ी खिलाए। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स और उनके इम्पैक्ट के बारे में हम जानेंगे।
शुभमन गिल ने 129 रन की पारी खेली। यह उनके IPL करियर का सबसे बड़ा स्कोर है। गिल को 129 रन की पारी के दौरान तीन जीवनदान मिले। जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और टीम का स्कोर 200 रन से ऊपर पहुंचाने में अहम रोल निभाया। उनको पहला जीवनदान 30 रन पर मिला। उसके बाद उन्होंने अपनी पारी में 99 रन और जोड़े।