पुलिस ने दो घंटे में बच्चे को छुड़ाया; फोन दिलाने ले गए थे परिचित
बिलासपुर में 9वीं के छात्र के अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। सात में से तीन आरोपी छात्र के गांव के ही हैं। रुपए के लालच में उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्र का अपहरण किया था। आरोपियों ने मंगलवार सुबह ट्यूशन से घर लौट रहे 15 साल के छात्र का अपहरण कर लिया था।
तखतपुर निवासी शशिकांत पांडेय का 15 साल का बेटा हिमालया पांडेय 9वीं का छात्र है। रोज की तरह सुबह 10 बजे ट्यूशन के लिए निकला था। 11:30 बजे वह वापस आ जाता था लेकिन मंगलवार को घर नहीं लौटा। परिजन ने सोचा कि दोस्तों के साथ कहीं घूमने चला गया होगा। जब वह शाम 4 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परेशान परिजन ट्यूशन टीचर अरविंद तिवारी के पास पहुंचे। उन्होंने हिमालय के समय पर घर न आने की बात कही। इस बीच शशिकांत के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने उनके बेटे का अपहरण करने और 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की।
रुपए नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
शशिकांत के मुताबिक, अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम न देने पर हिमालया को जान से मारने की धमकी भी दी थी। शशिकांत ने तत्काल इसकी सूचना SP दीपक झा को दी। अपहरण व फिरौती का मामला सामने आते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई। CCTV फुटेज की जांच और साइबर सेल की मदद से अपहरण कर्ताओं का लोकेशन ट्रेस किया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने छात्र को सुरक्षित बरामद कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से फिरौती की मांग के लिए यूज किए गए सिम कार्ड, मोबाइल, बाइक एवं चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया।