सिक्योरिटी चीफ का दावा- बैग्स में लाखों डॉलर लेकर भागे थे गनी

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी काबुल से भागते वक्त अपने साथ लाखों डॉलर कैश लेकर गए थे। काबुल स्थित रूसी एम्बेसी के बाद अब गनी के पूर्व सिक्योरिटी चीफ ने भी इस आरोप की पुष्टि कर दी है। हालांकि, गनी ने पिछले महीने की शुरुआत में इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वे काबुल से निकलते वक्त सिर्फ कपड़े साथ लेकर आए थे।

झूठ नहीं बोल सकते गनी
गनी के इस पूर्व सिक्योरिटी चीफ का नाम ब्रिगेडियर जनरल पीराजअता शरीफी है। 15 अगस्त को गनी के काबुल से भागते वक्त तक शरीफी उनके साथ था। बाद में जब तालिबान ने काबुल समेत पूरे मुल्क पर कब्जा कर लिया तो शरीफी भी छिप गया। अब उसने ब्रिटिश अखबार ‘द डेली मेल’ को अज्ञात स्थान से इंटरव्यू दिया है। इसमें उसने गनी पर भी कमेंट किया है। शरीफी ने कहा है कि गनी मुल्क के लोगों से झूठ नहीं बोल सकते।

लाखों नहीं, करोड़ों डॉलर ले गए गनी
शरीफी ने कहा- अशरफ गनी भागते वक्त लाखों नहीं, बल्कि शायद करोड़ों की करंसी लेकर भागे थे। शायद वे इसे डॉलर में एक्सचेंज कराना चाहते हों। उनके पास कई बड़े और भारी बैग्स थे। मेरे पास इस घटना की रिकॉर्डिंग यानी CCTV फुटेज मौजूद हैं। प्रेसिडेंशियल पैलेस के फुटेज में भी देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति अफगान बैंक से काफी कैश लेकर आया था। इसके कुछ देर बाद ही गनी ने काबुल छोड़ दिया था। वैसे भी पैलेस में हर गुरुवार को करंसी एक्सचेंज के लिए कैश लाया जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *