IPL का गणित, कोलकाता प्लेऑफ से बाहर:आज जीतकर क्वालिफाई कर सकती हैं मुंबई और बेंगलुरु
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लीग स्टेज के 68 मुकाबले हो चुके हैं। अब महज 2 लीग मैच बचे हैं और 3 टीमें प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी हैं। एक पोजिशन खाली है। इस एक स्थान के लिए 3 टीमें दावेदार हैं।
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने टॉप-4 में अपनी-अपनी जगह पक्की कर ली है। अब बचे हुए एक स्थान के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) में रेस है। मुंबई और बेंगलुरु के पास अपने-अपने आखिरी लीग मुकाबले जीतकर टॉप-4 में जगह बनाने का मौका है, जबकि राजस्थान की टीम बेंगलुरु और मुंबई के नतीजों पर निर्भर है, क्योंकि टीम अपने सभी लीग मैच खेल चुकी है।
आज सीजन का आखिरी डबल हेडर डे है। यानी इस सीजन में आखिरी बार एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में मुंबई और हैदराबाद आमने-सामने होंगी, जबकि दूसरे में बेंगलुरु का मुकाबला गुजरात से होगा।