महिपाल लोमरोर की आतिशी बल्लेबाजी, RCB ने दिल्ली को दिया 182 रनों का लक्ष्य
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम ने 20 ओवर 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए हैं। RCB के लिए कोहली 46 गेंद पर 55 रन और महिपाल लोमरोर ने 29 गेंद पर नाबाद 54 रन की पारी खेली।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 50वां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोर के अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स को 182 रन का लक्ष्य दिया है।