राम सेतु के प्रमोशन में पहुंची नुसरत भरुचा:
अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म राम सेतु जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा अहम किरदारों में हैं। ‘राम सेतु’ की टीम जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुट गई है। इस बीच नुसरत भरुचा को स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नुसरत प्रमोशन के दौरान स्टाइलिश लुक में दिखाई दीं। व्हाइट टॉप और रेड पैंट में पैपराजी को पोज देती हुई नजर आईं। बता दें, फिल्म राम सेतु 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है।