H-1B और L-1 वीजा कैटेगरी के लिए नहीं होगा पर्सनल इंटरव्यू
अमेरिकी विदेश विभाग ने कुछ वीजा कैटेगरीज में पर्सनल इंटरव्यू से राहत दी है। यह राहत H-1B, L-1 और O-1 कैटगरीज के लिए दी गई है। इससे भारतीयों को भी फायदा होगा। यह सुविधा 31 दिसंबर 2022 तक जारी रहेगी। जो बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन ने यह फैसला कोविड-19 और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए लिया है।
ज्यादा विकल्प नहीं थे
‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन और खास तौर पर विदेश विभाग का वीजा विंग इस बारे में कई दिनों से विचार कर रहा था। शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि H-1B, L-1 और O-1 कैटेगरी के वीजा में पर्सनल इंटरव्यू से एक साल तक छूट रहेगी। यानी इसके लिए यूएस कॉन्स्युलेट नहीं जाना होगा। वीजा जारी करने के लिए पर्सनल इंटरव्यू आखिरी कदम होता है। इन वीजा कैटेगरीज में ही सबसे ज्यादा लोग अप्लाई करते हैं।
कुछ कैटेगरीज को पहले ही राहत
रिपोर्ट के मुताबिक, सीजनल वर्कर्स और टेम्परेरी वीजा कैटेगरीज को पहले ही पर्सनल इंटरव्यूज से छूट दी जा रही है। अब इस मामले में भी विदेश विभाग ने साफ कर दिया है कि यह छूट अगले साल यानी 2022 के आखिर तक जारी रहेगी। दुनियाभर में मौजूद अमेरिकी कॉन्स्युलेट्स को इन-पर्सन इंटरव्यू के मामले में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक इन्हें महामारी के पहले के हालात में नहीं लाया जा सका है। अब भी 60% यूएस कॉन्स्युलेट्स आंशिक तौर पर बंद हैं। कम से कम यह कई तरह की वीजा प्रोसेसिंग नहीं कर पा रही हैं।