कर्नाटक के तुमकुरु में PM मोदी का कांग्रेस पर हमला
पीएम मोदी ने कर्नाटक के तुमकुरु में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब रावण ने हनुमान जी को बंदी बनाना चाहा…लंका स्वाहा हो गयी! समझिए…ताले में बंद करने वालों का हाल क्या होगा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के तुमकुरु में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में किसानों और युवाओं के लिए जितना कार्य किया गया है, वह पिछले 70 वर्षों में किए गए कार्यों से कहीं अधिक है। कांग्रेस जेडीएस का ट्रेक रिकॉर्ड है उनके शासन में सबसे ज्यादा लूट हुई है। हमने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है क्योंकि इससे क्रय शक्ति समानता बढ़ाने में मदद मिलती है। पीएम किसान सम्मान योजना के माध्यम से हमने किसानों के खातों में 2.5 लाख करोड़ रुपये और तुमकुरु में 700 करोड़ रुपये से अधिक किसानों को हस्तांतरित किए हैं।