रूस पर एक और ड्रोन अटैक, ऑयल रिफाइनरी में लगी आग
रूस और यूक्रेन के बीच एक साल से ज़्यादा समय से चल रहे युद्ध में 3 मई को एक अप्रत्याशित मोड़ आया जब रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के क्रेमलिन निवास पर एक ड्रोन अटैक हुआ। रूस ने इस हमले के लिए यूक्रेन को ज़िम्मेदार ठहराया। अब आज एक बार फिर रूस पर ड्रोन अटैक का एक नया मामला सामने आया है।
रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी, 2022 से चल रहे युद्ध को एक साल से भी ज़्यादा समय बीत चुका है। इस हमले से यूक्रेन में अब तक जान-माल का भारी नुकसान हो चुका है। यूक्रेनी आर्मी अभी भी इस युद्ध में रुसी आर्मी का डटकर सामना कर रही है। इस युद्ध में अब तक कई मोड़ आ चुके है। पर इस युद्ध में 3 मई को एक अप्रत्याशित मोड़ आया जब रूसी राष्ट्रपति दिमीर पुतिन के क्रेमलिन निवास पर ड्रोन अटैक हुआ। रूस ने इस हमले के लिए यूक्रेन को ज़िम्मेदार ठहराया और इसे पुतिन की हत्या करने की कोशिश बताया। हालांकि यूक्रेन ने इस ड्रोन अटैक में भूमिका को नकार दिया। पर रूस पर 3 मई को हुआ ड्रोन अटैक आखिरी ड्रोन अटैक नहीं था।