फडणवीस सीएम बने तो शिंदे को डेप्युटी सीएम कुर्सी!
महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट गहराता जा रहा है। शिवसेना प्रमुख अपने बागी विधायकों का मनाने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में अभी तक पर्दें के पीछे रही बीजेपी धीरे-धीरे खुलकर सामने आने लगी है। बीजेपी ने अब सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि बीजेपी और शिंदे गुट मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री और शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे के डेप्युटी सीएम बनाए जाने की तैयारी लगभग हो चुकी है। फडणवीस इस प्लान को फाइनल करने के लिए मंगलवार को दिल्ली पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद बीजेपी और शिंदे गुट सरकार बनाने का दावा पेश कर देगा।
सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र बीजेपी और एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले गुट में मंत्रियों का नाम भी लगभग तय हो चुका है। शिंदे गुट से आठ विधायक कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं। वहीं, पांच राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं।