सहवाग बोले-ऐसी स्थिति में धोनी को बैन करना पड़ेगा
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई ने अपनी शुरुआती पांच मैच में से 3 में जीत हासिल की। इन मैचों में चेन्नई के बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। सीजन के शुरुआत से ही कप्तान धोनी और टीम के लिए गेंदबाजी विभाग सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। चेन्नई के बल्लेबाज 20 ओवर में कितना भी बड़ा टारगेट बना ले, गेंदबाजों को उसे डिफेंड करने में काफी दिक्कत करनी पड़ रही है। सोमवार को जब चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई में 227 रनों का टारगेट बेंगलुरु को दिया तो ऐसा लग रहा था कि इस मैच में चेन्नई के बॉलर निखरेंगे।लेकिन चेन्नई महज 8 रनों से ही इस मुकाबले में जीत दर्ज कर पाई।
दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दोनों की चिंता बढ़ता ही जा रही है। इन सब के बीच पूर्व विस्फोटक ओपनर सहवाग ने चेन्नई के गेंदबाजों को चेतावनी दी और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनायी।