जिओ सिनेमा पर ला रहे 100 से ज़्यादा फिल्में और टीवी सीरीज़
कोरोना काल के बाद से देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का चलन तेज़ी से बढ़ा है। अब इस बिज़नेस में देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी भी एग्रेसिव मोड में आने वाले हैं और अपने प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा को आगे ले जाने की पूरी तैयारी में हैं।
कोरोना काल से पहले देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बारे में लोगों में ज़्यादा क्रेज़ नहीं था। पर लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने के दौरान लोगों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का क्रेज़ तेज़ी से बढ़ा। लोगों को घर बैठे-बैठे मनोरंजन मिलने लगा और देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का चलन तेज़ी से बढ़ने लगा। पिछले दो साल में देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल तेज़ी से बढ़ा है और देश में ओटीटी यूज़र्स भी बढ़े हैं। देश में इसका बिज़नेस भी तेज़ी से बढ़ा है और रेवेन्यू भी। ओटीटी बिज़नेस में स्कोप को देखते हुए देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी भी इस बिज़नेस में एग्रेसिव मोड में आने वाले हैं।