RCB और DC मैच के बाद सौरव गांगुली से नहीं मिलाया हाथ!
बेंगलुरु: विराट कोहली का 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार फॉर्म को जारी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 रनों की पारी खेली। यह टूर्नामेंट के 4 मैचों में उनकी तीसरी फिफ्टी है। बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स पर 23 रन की जीत हासिल की। विराट को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।
मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि विराट कोहली और सौरव गांगुली ने हाथ नहीं मिलाया। कोहली मैच के बाद दिल्ली के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से हाथ मिलाते आगे बढ़ रहे थे। जब सौरव गांगुली आए तो विराट दूसरी तरफ देखने लगे। इस बीच रिंकी पोंटिग उनके बात करने लगे और गांगुली को बिना हाथ मिलाए आगे जानना पड़ा। फैंस तुरंत नोटिस किया कि कोहली और गांगुली ने हाथ नहीं मिलाया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।