पुलिस बल की मौजूदगी में युवक का किया गया अंतिम संस्कार
बीरनपुर में रविवार को युवक के अंतिम संस्कार भारी पुलिस फोर्स के बीच गमगीन माहौल में किया गया। दो समुदाय के बीच हुए विवाद के दौरान युवक की हत्या किये जाने का मामला जोर पकड़ने लगा है जिसे देखते हुए पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रहे सैकड़ों वाहनों को साजा, बेरला, धमधा व बेमेतरा के आसपास बनाये गए बेरिकेटस में ही रोक दिया गया। मुक्तिधाम में मौजूद ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने घटना की जांच कराने की मांग की है।
गांव से लौटे भाजपाईयो व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने साजा में सीएम भूपेश बघेल व कैबिनेट मंत्री का पुतला जलाया। साजा ब्लाक के ग्राम बीरनपुर में युवक भूनेश्वर साहू की हत्या होने के दूसरे दिन भी ग्रामाीणों में भारी नाराजगी नजर आई। ग्रामीणों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने व एकतरफा कार्रवाई किए जाने की बात कहते हुए विरोध किया है।