गुलाम नबी आजाद के दावा ‘राहुल गांधी के विदेशी कारोबारियों से रिश्ते’
नई दिल्ली: गांधी परिवार से सालों पुराना रिश्ता तोड़, कांग्रेस का हाथ छोड़ अलग पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजादने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। हाल के दिनों में वायनाड से कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल ने गौतम अडानी और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच रिश्तों के लेकर सवाल उठाए हैं। यही नहीं कुछ दिन पहले किए एक ट्वीट में राहुल ने अडानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं पूछा था। इसमें राहुल ने कांग्रेस छोड़ चुके नेताओं का जिक्र किया था। इसमें गुलाम नबी आजाद का भी नाम था। राहुल के इस आरोप के बाद पूर्व कांग्रेसी दिग्गज ने आरोप लगाया कि राहुल के ही अवांछित कारोबारियों से रिश्ते हैं, वो और गांधी परिवार उनसे मिलने विदेश यात्रा तक पर जाते हैं। आजाद के आरोप के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी राहुल को घेर लिया है। बीजेपी ने राहुल से उन कारोबारियों के नाम का खुलासा करने को कहा है, जिनसे वो मिलते हैं।