पाकिस्तान की जनता पर EMI की मार, लोन लेने वालों की खैर नहीं
नई दिल्ली : यह दुख काहे कम नहीं होता…। पाकिस्तान की जनता शायद यही कहती होगी। पाकिस्तान में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर है। नकदी संकट से जूझ रहे इस देश में महंगाई दर मार्च में 35.4 फीसदी पर पहुंच गई है। पाकिस्तान की जनता महंगाई से तो परेशान थी ही, अब उसे एक और बड़ा झटका लगा है। उनके लोन्स की ईएमआई में भारी इजाफा होने वाला है। साथ ही होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन सहित सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। दरअसल पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने बेंचमार्क ब्याज दर में 100 आधार अंक यानी 1 फीसदी का इजाफा किया है। इससे अब वहां के बैंक लोन पर ब्याज दरें बढ़ा देंगे। जिसका सीधा असर पाकिस्तान की जनता पर पड़ेगा।
पाकिस्तानी सेंट्रल बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) ने बेंचमार्क ब्याज दर को बढ़ाकर रिकॉर्ड लेवल 21 फीसदी कर दिया है। पाकिस्तानी सेंट्रल बैंक ने एक बयान में कहा, ‘आज की बैठक में मौद्रिक नीति समिति ने पॉलिसी रेट को 100 आधार अंक बढ़ाकर 21 फीसदी करने का फैसला लिया है।’ एमपीसी ने कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार काफी निचले स्तर पर है। बैंलेंस ऑफ पेमेंट (BoP) की स्थिति अभी दबाव में है।