रामनवमी हिंसा पर ममता बनर्जी का BJP पर हमला

रामनवमी पर पश्चिम बंगाल के कई शहरों में दंगा भड़का था। दंगे की आग तो अब लगभग शांत हो चुकी है, लेकिन इसकी राख पर अब सियासत जमकर हो रही है। टीएमसी भाजपा पर तो भाजपा टीएमसी पर दंगे भड़काने का आरोप लगा रही है।

भगवान श्रीराम की जंयती रामनवमी पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा, हुगली सहित कई शहरों में हिंसा भड़की थी। इस हिंसा में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे। जगह-जगह आगजनी और पथराव की घटनाएं हुई। बाद में पुलिस की सख्ती के बाद हिंसा पर काबू तो पा लिया गया है लेकिन अब इस दंगे पर राजनीति शुरू हो चुकी है। दंगे पर जारी सियासत में एक तरफ राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी तो दूसरी ओर मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी है। बीजेपी ने इस दंगे के पीछे राज्य सरकार की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति को जिम्मेदार ठहराया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा टीएमसी के कई नेताओं ने दंगे के लिए बीजेपी को जिम्मदार बताया। मंगलवार (4 अप्रैल) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामनवमी पर राज्य के कई जगहों में हुई हिंसा को लेकर एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *