‘आज मैदान में उतरना 11, लेकिन दिखना 1…’
अजय देवगन ने आज फैंस को खुशी का डबल डोज दिया है। उनकी फिल्म ‘भोला’ थिएटर्स में रिलीज हो गई है और इसी के साथ उन्होंने अपकमिंग मूवी ‘मैदान’ का रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर रिलीज कर दिया है। ये स्पोर्ट्स मूवी सच्ची घटना पर आधारित है। आजादी के पांचवे साल में देश दूसरी बार ओलंपिक में फुटबॉल के खेल में क्वालिफाई हुआ था। भारतीय खिलाड़ियों के लिए चुनौती थी, संघर्ष था, इसके बावजूद उन्होंने देश को गर्व महसूस कराया था।
1 मिनट 30 सेकेंड के इस टीजर की शुरुआत एक मैदान से होती है, जहां कुछ खिलाड़ी बारिश में फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में आवाज आती है, ‘आपका स्वागत करते हैं, Helsinki ओलंपिक स्टेडियम से, लगातार चलती बारिश के कारण आज मैदान बारिश की चादर से ढक चुका है। आज भारत की टीम भिड़ेगी अनुभवी Yugoslavians से। भारत एक युवा देश, जो अपनी आजादी के पांचवे साल में दूसरी बार ओलंपिक्स में फुटबॉल खेल के लिए क्वालिफाई हुआ है। भारतीय खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा इस मैदान में नंगे पांव खेलना।’ टीजर का आखिरी डायलॉग बहुत दमदार है, जिसे अजय ने बोला है- ‘आज मैदान में उतरना 11, लेकिन दिखना एक।