Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के फैंस को एक और बड़ा झटका
टीवी पर पिछले 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के तारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। तभी तो इससे जुड़ी कोई अच्छी खबर नहीं मिल रही है। पहले तारक मेहता का रोल करने वाले शैलेश लोढ़ा ने साथ छोड़ा। फिर दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी के न वापसी करने की बात सामने आई। इसके बाद बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता ने भी जेठालाल का साथ छोड़ दिया। और अब एक और झटका लगा है। वो ये कि टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट भी TMKOC को अलविदा कह रहे हैं।
मीडिया के गलियारों में इस बात की हलचल तेज हो गई है कि राज अनादकट (Raj Anadkat) इस शो में अब दिखाई नहीं देंगे। हालांकि वह पहले भी कुछ दिनों से दिखाई नहीं दे रहे थे। लेकिन अब परमानेंट गायब होने जा रहे हैं। हालांकि इस बारे में चैनल की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। अभी यह बातें महज अफवाह के तौर पर देखी जा रही हैं। वैसे इस खबर से फैन्स भी थोड़ा परेशान हो गए हैं। क्योंकि बैक-टू-बैक उनके चाहने वाले Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़कर जा रहे हैं।