पैट कमिंस चौथा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे:स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए है। वहीं टेस्ट के बाद होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल जाय रिचर्डसन भी चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं।
दरअसल कमिंस की मां की तबीयत खराब है। इस वजह से वें दिल्ली टेस्ट के बाद ही ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। वे तीसरे टेस्ट से पहले आने वाले थे लेकिन अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार के साथ रुकने का फैसला किया है।
टीम के उप कप्तान स्टीव स्मिथ अहमदाबाद टेस्ट में भी टीम को लीड करेंगे। पैट कमिंस 17 मार्च से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में टीम में वापसी करेंगे।
इस समय ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ 2-1 से पीछे है। इंदौर में जीत के साथ कंगारू टीम ने चार मुकाबलों की सीरीज में वापसी की है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।