गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ आज कारोबारियों की बैठक
आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ कारोबारियों की बैठक भी होगी, जिसमें उद्योगमंत्री लखनलाल देवांगन भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि बिजली के दाम बढ़ने से उद्योगपतियों ने 29 जुलाई की रात 12 बजे से 200 मिनी स्टील प्लांटों को बंद कर दिया है. सीएम का दौरा कार्यक्रम – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर जिले के आरंग विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. सीएम साय सुबह 12 बजे राजधानी रायपुर से रवाना होंगे और 12.40 से दोपहर 2.10 बजे तक आरंग में रहेंगे, जहां पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम के बाद सीएम दोपहर 2.10 रायपुर लाैटेंगे.