IPL-2023 के आखिरी कुछ मैच नहीं खेलेंगे बेन स्टोक्स:
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आखिरी कुछ मुकाबले नहीं खेलेंगे। तब वे आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और एशेज की तैयारियां करेंगे।
वर्तमान में न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही इंग्लिश टीम के कप्तान स्टोक्स ने कहा है कि वे एशेज और आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की तैयारियों के चलते IPL के फाइनल स्टेज के लिए अवलेवल नहीं रहेंगे।
31 साल के इंग्लिश ऑलराउंडर को पिछले साल दिसंबर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था।
स्टोक्स ने एक बयान में कहा- ‘आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और एशेज की तैयारियां मेरे लिए अहम हैं। मैं आयरलैंड के खिलाफ सीरीज मैं निश्चित तौर पर खेलूंगा। मैं कोशिश करूंगा कि खुद को सीरीज के लिए तैयारी का पर्याप्त समय दे सकूं।’
यहां बता दें कि इंग्लैंड-आयरलैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत एक जून से होनी है। इससे ठीक चार दिन पहले IPL का फाइनल खेला जाना है। ऐसे में स्टोक्स IPL के प्लेऑफ मुकाबले नहीं सकेंगे।