आयुष शर्मा की ‘अंतिम’ में अनिल कपूर को ऑफर किया गया था सलमान खान वाला रोल?

सलमान खान (Salman Khan) के जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रूथ‘ (Antim: The Final Truth) का हाल ही में पहला गाना ‘विघ्नहर्ता’ रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में जो रोल सलमान खान निभा रहे हैं पहले इस रोल के लिए अनिल कपूर (Anil Kapoor) से संपर्क किया गया था। फिल्म की प्लानिंग के शुरुआती स्टेज के दौरान अनिल कपूर पर विचार किया गया था लेकिन इससे पहले कुछ हो पाता, एक और घोषणा की गई कि फिल्म में सलमान खान गेस्ट अपियरेंस में नजर आएंगे। सलमान खान का रोल अब स्पेशल रोल के तौर पर विकसित हो गया है।

महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रूथ’ मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ का रीमेक है। मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ में ऐक्टिंग की थी और इस फिल्म में प्रवीण तरडे ने निर्देशित किया था। प्रवीण तरडे ने फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रूथ’ को लिखा है।

सलमान खान और महेश मांजरेकर ने ‘दबंग’, ‘दबंग 3’ और ‘रेडी’ में एक साथ काम किया है। वहीं, सलमान खान और अनिल कपूर ने एक साथ ‘नो एंट्री’, ‘रेस 2’ और ‘युवराज’ में साथ काम किया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान ‘टाइगर 3’, ‘किक 2’ और ‘कभी ईद और कभी दिवाली’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं, अनिल कपूर ‘जुग जुग जियो’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में काम करते दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *