एमपी में कम हो गई लाडली बहनों की संख्या? कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का मुंहतोड़ जवाब
भोपाल: सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1250-1250 रुपए ट्रांसफर किए हैं। महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर के बाद प्रदेश कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगा दिया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार के जाते ही प्रदेश में लाडली बहनों की संख्या दो लाख कम हो गई। शिवराज सरकार के समय लाडली बहनों की संख्या 1.31 करोड़ थी। अब 1.29 करोड़ कैसे हो गया। इस पर बीजेपी ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दो अखबारों के विज्ञापन शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि प्रदेश की लाखों लाडली बहनों से झूठ बोल कर वोट ले लिए और अब उन्हीं में से 2 लाख बहनों की छंटनी कर दी। जब सितंबर में शिवराज CM थे, तब लाडली बहनों की संख्या 1.31 करोड़ थी, अब नए CM मोहन यादव ने इस संख्या को छांटकर 1.29 करोड़ कर दिया है यानी 2 लाख तो नई सरकार बनते ही घटा दी। सरकारी विज्ञापन इसका प्रमाण है, जनता खुद देखे।