मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 19 फरवरी, रविवार को बालोद और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 12 बजे राजधानी के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा बालोद जिले के ग्राम सोरर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री ग्राम सोरर में दोपहर 12.35 बजे माता बहादुर कलारीन मंदिर एवं छदानछाडु देव मंदिर के दर्शन करेंगे और दोपहर 1.25 बजे डड़सेना कलार समाज के सरहरगढ़ महोत्सव में शामिल होंगे।